सीएम योगी का लगा जनता दरबार, समस्याओं के निस्तारण का दिया भरोसा
Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी, इसके साथ ही अफसरों को निर्देशित किया है कि जो भी जरूरतमंद आयुष्मान हेल्थ कार्ड से वंचित रह गए हैं, उनके कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाये।
उन्होंने आगे निर्देशित करते हुए कहा कि जन स्वास्थ्य की रक्षा हमारा दायित्व है इसलिए किसी के इलाज में किसी भी तरह धन की बाधा नहीं आनी चाहिए।
वहीं जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाएं हैं, उनके इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में बेहतर व्यवस्था बनाई जाए और इसके बाद भी जरूरत पड़े तो हायर सेंटर में इलाज के लिए इस्टीमेट बनवाकर शासन को उपलब्ध कराएं। बता दें कि सीएम योगी ने उक्त निर्देश गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान दीं।
Also Read: पद का गुरुर: अभद्रता से लेकर थप्पड़ मारने तक खूब नाम कमा रहे युवा IAS