UP News: CM योगी की तैयारी पूरी, स्टूडेंट्स को जल्द मिलेगी छात्रवृत्ति, सामने आई तारीख
CM Yogi Adityanath: यूपी सरकार जल्द से जल्द प्रदेश के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के साथ शुल्क देने की तैयारी कर रही है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित विभागों को छात्रों को जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए हैं.
जिसके बाद समाज कल्याण विभाग की ओर से इस पर तेजी से काम किया जा रहा है. विभाग एक से दो दिन के भीतर अनुसूचित जाति के 33 हजार छात्रों के खातों में राशि भेज देगा. ये छात्र 11वीं और 12वीं के हैं.
इस छात्रों के साथ ही 12वीं कक्षा से ऊपर के इस वर्ग के दस हजार छात्रों के खातों में भी राशि भेजी जाएगी. इन छात्रों के डाटा का अंतिम परीक्षण कर लिया गया है. इस सप्ताह के अंत में इसका भी भुगतान कर दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे छात्रों के डाटा का परीक्षण होता जा रहा है उनकी छात्रवृत्ति के भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है. समाज कल्याण विभाग के मुताबिक, बुधवार से ही अनुसूचित जाति के 33 हज़ार छात्रों के खातों में पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
जल्द 33 हजार छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति
समाज कल्याण विभाग ने कहा कि एक से दो दिन के अंदर छात्रों के खातों में राशि पहुंचनी शुरू हो जाएगी. इसी तरह नौवीं और दसवीं में सामान्य व एससी 4.5 लाख छात्र हैं, जिन्हें भी भुगतान किया जाना है. इन छात्रों को अगले महीने फरवरी के अंत तक राशि भेजने की तैयारी की जा रही है. इन छात्रों का भी डाटा परीक्षण किया जा रहा है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार हर साल 50 लाख से ज्यादा छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क देती है. इनमें अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के छात्रों को समाज कल्याण विभाग द्वारा राशि प्रदान की जाती है जबकि पिछड़ा वर्ग के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक वर्ग के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और एसटी छात्रों को जनजाति कल्याण विभाग द्वारा भुगतान किया जाता है.
इस योजना में एससी और एसटी परिवारों की सालाना आय ढाई लाख रुपये तक और सामान्य व अन्य वर्ग के छात्र दो लाख रुपये सालाना आय होने पर पात्र माने जाते हैं.
Also Read: Lucknow News: लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने SUV को मारी टक्कर, 4 की मौत