गोरखपुर को सीएम योगी का न्यू ईयर गिफ्ट, 1533 करोड़ रुपये की योजनाओं की देंगे सौगात
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर को लगभग 1533 करोड़ रुपये का न्यू ईयर गिफ्ट देने की घोषणा की। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने 1478 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शिलान्यास और करीब 53 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम दोपहर में जनता इंटर कॉलेज चरगांवा में आयोजित हुआ।
शिलान्यास की गई परियोजनाओं में गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर राप्ती नदी के अप और डाउन स्ट्रीम पर नए पुल, गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग, चारफाटक-असुरन फोरलेन मार्ग तथा गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य शामिल हैं। इन परियोजनाओं पर कुल खर्च लगभग 1479 करोड़ रुपये आएगा, जिससे क्षेत्र की रोड कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
नई योजनाओं में कृषि एवं सुरक्षा पर ध्यान
लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में राजकीय कृषि विद्यालय चरगांवा के नवीन प्रशासनिक भवन, किसान हॉस्टल, नथमलपुर में क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला का निर्माण और राप्ती नदी पर नौसढ़ से कालेसर तक 6 किमी तटबंध के सुदृढ़ीकरण के कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने नवीनीकृत राजकीय कृषि विद्यालय के प्रशासनिक भवन और किसान हॉस्टल का भी लोकार्पण किया। इस कृषि विद्यालय में खेती से जुड़े मास्टर ट्रेनरों, कर्मचारियों और प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता है। नए भवन से प्रशिक्षण क्षमता 80 से बढ़कर 200 लोगों तक हो जाएगी।
प्रयोगशाला और तटबंध सुदृढ़ीकरण
मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला का भी लोकार्पण किया, जहाँ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से खाद्य पदार्थों एवं दवाओं के नमूनों की जांच की जाएगी। इसके अलावा, राप्ती नदी पर नौसढ़-कालेसर तटबंध का सुदृढ़ीकरण भी पूरा किया गया, जिसकी लागत 10 करोड़ 27 लाख 58 हजार रुपये आई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये विकास कार्य गोरखपुर की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हम किसानों, युवाओं और आम जनता के जीवन स्तर को सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।”
Also Read: राजधानी में नए साल का जश्न, जनेश्वर मिश्र पार्क में उमड़ी भारी भीड़, व्यवस्थाओं पर उठे सवाल