प्रयागराज से सीएम योगी का माफियाओं को संदेश, बोले- ‘सबका हिसाब होगा बराबर’
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम योगी प्रयागराज जिले में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने माफियाओं का नाम लिए बिना ही उनका कड़ा संदेश दिया।
आपको बता दें कि अतीक अहमद हत्याकांड के बाद आज पहली बार सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे हैं। जहां उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि प्रयागराज को पापाचार का शिकार बना दिया था। यह प्रकृति सबका हिसाब बराबर करके रखती है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज न्याय की धरती है। जो जैसा करता है, उसको वैसा ही फल मिलता है।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश की पहचान विश्व तक फैली है। विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।
सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश के युवा स्टार्टअप बिजनेस के जरिए देश-प्रदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। आज युवाओं को तमंचे के दुष्परिणाम के बारे में बता है।
उन्होंने कहा बीजेपी का मतलब सबका साथ, विकास और विश्वास है। बीजेपी की डबल इंजन सरकार में 4 करोड़ गरीबों को एक एक आवास मिल रहा। बीजेपी सरकार ने किसी के साथ मतभेद नहीं किया।
उन्होंने कहा कि ‘हम माफिया की अवैध संपत्ति जब्त कर गरीबों को आवास देंगे। आज यूपी परिवारवाद और जातिवाद की मानसिकता से ऊपर उठ चुका है। इसके साथ ही सीएम योगी विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले का यूपी में त्योहार भय और आतंक से मनाएं जाते थे, लेकिन आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।
Also Read :- अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता हुई खत्म, सजा मिलने के 56 घंटे बाद तुरंत हुई कार्यवाही