CM योगी का बड़ा ऐलान, यातायात पुलिस में बनेगी अलग महिला विंग, 10 हजार नियुक्तियों के आदेश

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने यातायात पुलिस में महिलाओं की एक अलग विंग बनाने का आदेश दिया है। इस नई विंग में महिला निरीक्षक, उप-निरीक्षक और सिपाहियों की विशेष रूप से तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में यातायात पुलिस बल की संख्या बढ़ाने के लिए 10 हजार नए पदों के सृजन पर भी विचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शुक्रवार को सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। इसमें सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को 50% तक कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

रोड सेफ्टी एक्शन प्लान और जागरूकता अभियान

सीएम योगी ने प्रत्येक जिले में रोड सेफ्टी एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। खासकर परिवहन विभाग की बसों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही गई है। 5 से 10 जनवरी तक प्रदेश में सड़क सुरक्षा के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने चालान की राशि अनिवार्य रूप से जमा कराने का एक प्रभावी मैकेनिज्म विकसित करने का निर्देश दिया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चार चरणों में कार्रवाई की जाएगी:

  • लाइसेंस निलंबित करना
  • लाइसेंस निरस्त करना
  • बीमा राशि में वृद्धि
  • वाहन पंजीकरण रद्द करना
  • रात्रिकालीन गश्त और सीसीटीवी निगरानी

ग्रामीण इलाकों में भी रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज गृह विभाग को प्राथमिकता से उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

Also Read: Ayodhya News: मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सीएम योगी का दौरा, कार्यकर्ता संवाद में लेंगे फीडबैक

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.