सीएम योगी बनारस के दो दिवसीय दौरे पर, इन कार्यों की करेंगे समीक्षा
Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे के लिए आज वाराणसी पहुँचेंगे। वहीं मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वह सामने घाट स्थित अपना घर आश्रम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर गुरुवार को अपराह्न चार बजे बीएचयू के हेलीपैड पर उतरेगा, इसके बाद वह सड़क मार्ग से अपना घर आश्रम जाएंगे, जहाँ वह निराश्रितों से मुलाकात करेंगे। वहीं इसके बाद पुलिस लाइन पहुंचेंगे, साथ ही सर्किट हाउस में विकास परियोजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह भेलूपुर जलसंस्थान जाएंगे, यहाँ पर सीस वरुणा में की जा रही जलापूर्ति का निरीक्षण करेंगे।
ठीक इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे, वहीं शुक्रवार की सुबह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेटर में यूथ-20 के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। जिसके बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
Also Read: जल्द अलीगढ़ का दौरा करेंगे अमित शाह, पूर्व सीएम कल्याण सिंह को देंगे श्रद्धांजलि