CM योगी ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन, कहा-देश से बड़ा कुछ नहीं हो सकता

CM Yogi Varanasi Visit : सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी में हैं। जहाँ उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर में वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर भाजपा के पदाधिकारियों,जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।

मुख्यमंत्री बड़ालालपुर स्थित पं.दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी ) में आयोजित भाजयुमो के कार्यशाला में शामिल हुए। सीएम योगी ने कहा कि कोई जाति, कोई वर्ग, कोई धर्म, कोई मजहब या भाषा देश से बड़ी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।

सीएम योगी ने कहा कि सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने वाले आज नक़ाब पहनकर फिर से देश को गुमराह कर रहे हैं। जो लोग सामाजिक न्याय के लिए समर्पित महापुरुषों का अपमान करते थे, वे आज वोट के लिए उनकी आरती उतार रहे हैं। विपक्ष को लेकर सीएम योगी ने करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये समाजवादी पार्टी और कांग्रेस हैं, जिन्होंने वर्षों तक देश पर राज किया। कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, जब भी इन्हें मौका मिला, उन्होंने देश की कीमत पर राजनीति की। यही फर्क है, वे देश की कीमत पर राजनीति करते हैं और हम देश के लिए राजनीति करते हैं।

ये भी पढ़ें – UP News : योगी सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि, 30 स्वास्थ्य इकाइयों को मिला एनक्वास सर्टिफिकेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.