‘लव जिहाद’ के खिलाफ CM Yogi सख्त, दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) ने कई मामलों में बेहद कड़े तेवर दिखाएँ हैं।
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) ने कई मामलों में बेहद कड़े तेवर दिखाएँ हैं। माफियाओं पर नकेल कसने की बात हो, सदन में बहस का मुद्दा हो या लव जिहाद जैसा संवेदनशील मामला हो, सीएम योगी ने अपने सख्त तेवर से प्रदेशवासियों के दिलों में अपनी जगह बना ली हैं। प्रदेशवासियों को भी मुख्यमंत्री योगी का कड़ा और सख्त अंदाज बेहद पसंद आता है हालांकि यूपी की विपक्षी पार्टियाँ योगी के इस अंदाज को ‘सत्ता का घमंड’ बताती है।
दरअसल सत्ता में आते ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के मामलों पर सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिस का दावा है कि प्रदेश में ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
वहीं, लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं पर सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाया है। सीएम योगी ने प्रदेश के गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय में प्रदेश में लव जिहाद के कई मामले सामने आए हैं।
‘ द केरल स्टोरी’ देखने के बाद CM Yogi ने दी थी कड़ी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि राज्य सरकार ने ‘लव जिहाद’, ‘धर्म परिवर्तन’ और ‘आतंकवादी गतिविधियों’ को बढ़ावा देने के मुद्दे को गंभीरता से लिया है और राज्य में इस तरह की प्रथाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने भी पिछले महीने कहा था कि ‘लव जिहाद’ मानवता के खिलाफ ‘अघोषित आतंकवाद’ का एजेंडा है। देश में राजनीतिक तूफान खड़ा करने वाली फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की विशेष स्क्रीनिंग देखने के बाद उनकी यह टिप्पणी आई थी। आदित्यनाथ ने कहा था, केरल की कहानी पूरे देश का ध्यान ‘लव जिहाद’ की ओर खींचती है। पूरे समाज को इस खतरे से अवगत कराया जाना चाहिए। फिल्म के निर्माता, निर्देशक द्वारा इस संबंध में एक सराहनीय और बहादुरी का प्रयास किया गया है।
आंकड़ों ने चौंकाया
आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 2021 से 30 अप्रैल 2023 तक 427 मामले लव जिहाद (Love Jihad) के मामले दर्ज हुए हैं। जबकि धर्मांतरण (Conversion Case) कानून को लेकर अब तक 833 से ज्यादा गिरफ्तारी हुई है। वहीं 185 मामलों में पीड़ित ने कोर्ट के सामने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन की बात कबूली है। नाबालिगों के धर्मांतरण के मामले में अब तक 65 मामले दर्ज हो चुके हैं। दिव्यांग बच्चों का धर्मांतरण कराने वाले रैकेट का खुलासा भी उत्तर प्रदेश में हो चुका है। इस वजह से योगी सरकार प्रदेश में लगातार धर्मांतरण को लेकर सख्ती के साथ पेश आ रही है। प्रदेश में 27 नवंबर, 2020 से गैर कानूनी धार्मिक रूपांतरण निषेध कानून लागू किया गया है।
Also Read: Gujarat: बिपारजॉय चक्रवात ने मचाई तबाही, कुछ क्षेत्रों में शून्य हुई दृश्यता