समीक्षा बैठक में बोले सीएम योगी, पांच ‘P’ पर आधारित है सतत् विकास
Sandesh Wahak Digital Desk : सीएम योगी ने सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के प्रभावी अनुश्रवण के लिए बुधवार को समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने एसडीजी के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता दोहराते हुए सभी संबंधित विभागों में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीएम योगी ने कहा कि सतत् विकास लक्ष्य मुख्यतः अंग्रेजी के पांच पी’ (पीपुल, प्रॉस्पेरिटी, पीस, पार्टनरशिप और प्लेनेट) के सिद्धांत पर आधारित है। सतत विकास लक्ष्यों में सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय क्षेत्रों के अन्तर्गत निर्धारित किए गए लक्ष्यों को वर्ष 2030 तक प्राप्त किए जाने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने सतत विकास लक्ष्यों के अन्तर्गत चिह्नांकित सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों में प्रदेश की प्रगति पर संतोष प्रकट किया। प्रदेश द्वारा सतत् विकास के लक्ष्य गरीबी उन्मूलन में अत्यंत सराहनीय प्रगति करते हुए सर्वाधिक 3.43 करोड़ व्यक्ति बहुआयामी गरीबी से मुक्त हुए हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सर्वाधिक लाभार्थियों को आच्छादित किया जा चुका है।
2030 तक एसडीजी की संकल्पपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है सरकार
प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक हर घर में नल पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से जुड़े हुए श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। प्रदेश में निर्यात को बढ़ावा देने हेतु वर्ष 2018 से ओडीओपी योजना संचालित की जा रही है। जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
इसके साथ ही सीएम योगी ने निर्देश दिए कि प्रदेश की वास्तविक प्रगति के आंकड़ों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और नीति आयोग, भारत सरकार को परिलक्षित कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सतत विकास लक्ष्यों के एजेंडा-2030 की प्राप्ति हेतु संबंधित विभागों द्वारा नियमित अनुश्रवण किया जाए।
15 वर्ष के आयु वर्ग के हर बच्चे का हो स्कूल में दाखिला: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्रों में सुधार करते हुए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के माध्यम से विनिर्माण क्षेत्र में और अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जाए। भूगर्भ जल दोहन को कम करते हुए भूगर्भ जल में वृद्धि हेतु सम्बंधित विभागों द्वारा मिशन मोड में कार्य किया जाए।
उन्होंने कहा कि ने कहा कि प्रदेश में 15 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराया जाए। उच्च शिक्षा में नामांकन में वृद्धि हेतु और अत्यधिक प्रयास सुनिश्चित किया जाए।
Also Read : योगी सरकार जारी करेगी ऑफिसर डेस्क प्रणाली, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम