मऊ में सीएम योगी बोले- अब माफिया व्हीलचेयर पर, UP में कानून व्यवस्था का राज
Sandesh Wahak Digital Desk : सीएम योगी ने मऊ में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-बसपा पर जोरदार हमला किया। सीएम योगी ने कहा कि यह वही जनपद है जहां बारी-बारी से सपा और बसपा इन पेशेवर अपराधियों और माफिया को अपने सानिध्य में लेकर के अराजकता करने की छूट देते थे। लेकिन आज जब उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आई तो जो कानून व्यवस्था को व्हीलचेयर पर ले जाने वालों को ही व्हीलचेयर पर पहुंचाने का काम कर दिया गया है।
आपको बता दें कि बुधवार को सीएम योगी ने मऊ में भाजपा के नगर निकाय उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने मऊ की जनता से अपील करते हुए कहा कि हम विकास करना चाहते हैं, बुनियादी सुविधाओं का लाभ बिना भेदभाव हर गरीब को देना चाहते हैं। इसके लिए जरूरी है कि डबल इंजन के साथ तारतम्य बिठाने वाले ये तीसरा इंजन भी विकास का इंजन बने।
सीएम ने कहा कि आपके नगर स्वच्छ और सुंदर दिखाई दें, सुरक्षित दिखाई दें, एक सामान्य नागरिक हो या व्यापारी, युवा हो या महिलाएं, ये सब अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और भविष्य के प्रति आशान्वित हों इसके लिए भाजपा को जिताने में आपकी बड़ी भूमिका होगी।
बुआ-बबुआ ने युवाओं को अराजकता का लाइसेंस बांटा
अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ऋषि मुनियों की इस तपोभूमि को, महान स्वाधीनता संग्राम सेनानियों की जन्मस्थली और महान क्रांतिकारी कवि पंडित श्याम नारायण पांडे की इस जन्मभूमि को जिसे तमसा नदी में अपने आंचल में रखकर के पवित्र किया है, ऐसे मऊ जनपद को कोटि-कोटि नमन करता हूं।
सीएम ने कहा कि कभी स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रगतिशील सोच ने इस जनपद को एक दिशा दी थी। स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी का योगदान मऊ विस्मृत नहीं कर सकता। एक ओर इन प्रगतिशील सोच के महापुरुषों का योगदान इस जनपद को आगे बढ़ाने के लिए रहा, लेकिन बीच के कालखंड में बुआ और बबुआ की पार्टी ने इस क्रांति की भूमि को कर्फ्यू में बदलने का कार्य किया था। युवाओं के हाथों में कलम की बजाए उन्हें दंगाई बनाकर अराजकता पैदा करने का लाइसेंस बांटा गया था।
फुल मेजॉरिटी में चुनिए भाजपा का बोर्ड
उस बोर्ड को फुल मेजॉरिटी का होना चाहिए और डबल इंजन के साथ तारतम्यता बिठाने वाला होना चाहिए। 2017 के पहले प्रदेश की स्थिति क्या थी। हमारे नगरों में बहन और बेटियों के लिए शोहदों का आतंक था। नगरीय क्षेत्रों में गंदगी का ढेर दिखता था। युवाओं के हाथों में तमंचे पकड़ाकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ होता था, व्यापारियों से रंगदारी वसूली होती थी। आज क्या वसूली हो पाएगी, क्या कोई गुंडा माफिया सीना चौड़ा करके सड़क पर निकल सकता है।
उन्होंने कहा कि आज हमारे शहर शोहदों के आतंक के लिए नहीं, सेफ सिटी के रूप में जाने जा रहे हैं। हमारे शहर कूड़े के ढेर के लिए नहीं, स्मार्ट सिटी के रूप में पहचान बना रहे हैं। युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं टैबलेट है। दो करोड़ युवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार फ्री में टैबलेट देने का कार्य रही है।
यूपी में 35 लाख करोड़ का निवेश आने जा रहा है। इस निवेश से एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का माध्यम है ये टैबलेट। युवाओं के टैलेंट को टेक्नोलॉजी से जोड़कर और फिर उसकी प्रतिभा को इसी राज्य और देश के विकास में लगाने के लिए अभियान राज्य सरकार चला रही है।
Also Read :- सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, बोले- पूर्व सांसद आजमगढ़ आएंगे तो पहचान भी नहीं पाएंगे