अखिलेश के बयान पर CM योगी का पलटवार, बोले- आदमखोर भेड़िये जैसा था चाचा-भतीजे का आतंक
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की सियासत में बुधवार को काफी गरमा-गर्मी देखने को मिली। यहां वार-पलटवार का दौर तेज होता दिख रहा है। जहां एक ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर में बुलडोजर चलाने को लेकर बयान दे दिया। तो वहीं इस पर योगी ने पलटवार करते हुए आदमखोर भेड़ियों से इनकी तुलना कर दी।
लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने अखिलेश पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियां निकलते ही चाचा-भतीजे की जोड़ी वसूली के लिए निकल पड़ती थी। आदमखोर भेड़िये से तुलना करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज कल कुछ जिलों में भेड़ियों का आतंक है। कमोबेश यही स्थिति 2017 से पहले प्रदेश की थी। जैसे भेड़िये अलग-अलग जिले में आतंक फैला रहे हैं। वैसे ही चचा-भतीजे के जिले भी बंटे हुए थे। महाभारत के सारे रिश्ते थे।
अखिलेश यादव के बुलडोजर बयान पर पटलवार
उन्होंने कहा कि जब इन्हें मौका मिला इन्होंने लूट-खसोट की है। इनको फिर से विश्वास करने की जरूरत नहीं है। भले ही कुछ भी बोलें…जनता इनकी गुंडा गर्दी, इनकी अराजकता देख चुकी है। यही नहीं लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अखिलेश यादव के बुलडोजर बयान पर भी पटलवार किया।
सीएम योगी ने अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा कि बुलडोजर पर हर व्यक्ति के हाथ फिट नहीं हो सकते। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए। बुलडोजर जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो वही बुलडोजर चला सकता है। दंगाइयों के आगे नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे। रंग रोगन बदलकर जनता के सामने वही लोग आए हैं जो भर्ती के नाम पर लूट-खसोट करते थे।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने मंगलवार को बयान दिया था कि 2027 में सरकार बनने के बाद सभी बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ कर दिया जाएगा। इसी की प्रतिक्रिया में योगी ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अखिलेश यादव पर हमला बोला है।
Also Read: Haryana Election: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने की राहुल गांधी से मुलाकात, लड़…