सीएम योगी ने SP को लगायी फटकार, बोले- अपराधियों की उतार रहे आरती
Sandesh Wahak Digital Desk: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानून-व्यवस्था पर अब तक की सबसे बड़ी मीटिंग बुलाई। जहाँ प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तान और कमिश्नरेट के अधिकारियों से लेकर सीओ और थानेदार तक से योगी ने बात की। वहीं लापरवाही करने वालों को सीएम योगी ने फटकार भी लगाई। सोमवार शाम 7 बजे से शुरू हुई मीटिंग 3 घंटे 10 मिनट तक चली। इसके साथ ही अंबेडकरनगर में पिछले दिनों छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने के बाद मौत मामले में योगी बहुत नाराज दिखे।
अंबेडकरनगर में छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने में कार्रवाई में देरी की वजह पूछी, इस पर SP के तर्क से योगी संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने आगे कहा कि अगर शासन से निर्देश न दिए गए होते तो क्या तुम अपराधियों की आरती उतार रहे थे। आगरा और सुल्तानपुर की घटना पर भी योगी ने नाराजगी जताई। हाथरस में गोकशी को लेकर एसपी के दिए तर्क पर जमकर क्लास लगाई। सीएम योगी ने अंबेडकरनगर जिले की घटना का जिक्र बार-बार किया।
घटना में जिस तरीके से छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने और फिर टक्कर के बाद उसकी मौत हुई, वहीं एसपी द्वारा लापरवाही बढ़ती गई। इसके साथ ही सीएम ने इसे बहुत गंभीरता से लिया और जमकर फटकार लगाई। सीएम योगी ने अंबेडकरनगर के एसपी अजीत कुमार सिन्हा से कहा कि जब तक शासन ने निर्देश नहीं दिया, तब तक तुम अपराधियों की आरती उतार रहे थे। सीएम ने मीटिंग में करीब सात बार अंबेडकरनगर की घटना का जिक्र किया। ऐसी लापरवाही दोबारा ना हो, इसकी सख्त हिदायत दी।
Also Read: Lucknow News: यूपी रोडवेज बसों के टिकटों में लाखों का घोटाला, एक महीने तक दबा रहा मामला