अयोध्या के दो दिवसीय दौरे पर CM योगी, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

Sandesh Wahak Digital Desk : सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के बाद 6 अगस्त को पहली बार अयोध्या आ रहे हैं। वह यहां दो दिन रहेंगे।

इस दौरान शहर में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद राम मंदिर आंदोलन के महा नायक परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि देने दिगंबर अखाड़ा जाएंगे।

विकास कार्यों का लेंगे जायजा

सीएम योगी आदित्यनाथ 6 अगस्त की शाम को अयोध्या पहुंचेंगे। वह सबसे पहले भक्ति पथ का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद राम की पैड़ी पर चल रहे स्टेडियम आदि विकास कार्यों को जायजा लेंगे।

शाम को हनुमान गढ़ी एवं रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। देर रात प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।अयोध्या में 32 हजार करोड़ से 200 से ज्यादा योजनाओं पर काम चल रहा है।

कार्तिक माह में दीपावली की पूर्व संध्या पर पर दीपोत्सव होना है। इसके लिए राम की पैड़ी पर स्टेडियम बनाया जा रहा है। 19 करोड़ से बन रहे स्टेडियम में 25 हजार अतिरिक्त दर्शक भव्य दीपोत्सव को बैठ कर देख सकेंगे।

दीपोत्सव को देखते हुए राम क पैड़ी के घाटों का विस्तार कर उसकी संख्या 32 तक पहुंचाई जा चुकी है। कार्तिक माह में ही लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या की 5 कोसी और 14 कोस की परिक्रमा करते हैं। दोनों परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का काम तेजी से चल रहा है।

सीएम योगी का लगातार कार्यक्रम

सीएम 4:00 बजे राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद वे 4:10 पर हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे। 4:30 पर राम लला का दर्शन पूजन और 5:15 पर आयुक्त सभागार में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।

6.50 पर सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारी से मुलाकात,7:30 से 8:00 बजे तक विकास कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण और 8:30 से 9:00 बजे तक सरयू अतिथि गृह में संतों से मुलाकात कर यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे।

 

Also Read: Bangladesh के हालात को लेकर PM Modi ने की उच्चस्तरीय बैठक, सीनियर मंत्रियों समेत…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.