नोएडा दौरे पर सीएम योगी, कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, ट्रैफिक डायवर्जन लागू

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा के दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई बुनियादी ढांचा और आईटी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और प्रमुख सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान नोएडा के कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
सीएम योगी के मुख्य कार्यक्रम
- आईटी और इंफ्रास्ट्रक्चर:
- सिफी डाटा सेंटर (सेक्टर 132) का उद्घाटन
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (सेक्टर 145) का भूमि पूजन
- एमएक्सक्यू सॉफ्टवेयर की नई इमारत का लोकार्पण
- महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम करीब 4 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जहां वह केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं।
Also Read: महाघोटाला पार्ट-3: टाउनशिप के मायाजाल से अंसल ने हड़पा करोड़ों का स्टांप शुल्क