CM Yogi News: गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, 317 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं। सीएम योगी गोरखपुर को 317 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। इसके साथ ही सीएम योगी कई कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। बुधवार को 252 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 91 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास सीएम योगी द्वारा किया जाएगा। वहीं गुरुवार को 65 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण सीएम योगी करेंगे।
सीएम योगी अपने दौरे के दौरान सामूहिक विवाह योजना, नारी शक्ति वंदन, गांव चलो अभियान के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। योगी बुधवार दोपहर बाद सबसे पहले खाद कारखाना परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचेंगे। यहां करीब एक हजार नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। इसी कार्यक्रम के मंच से योगी विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के 91 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। वहीं बुधवार शाम को ही मुख्यमंत्री रजही आजादनगर में गांव चलो अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही ग्रामीणों से संवाद भी करेंगे।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ गुरुवार को नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) से जुड़कर स्वावलंबी हो रही महिलाओं को सम्मानित करेंगे। साथ ही, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से संवाद करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री गुरुवार को ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में 60 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास और करीब पांच करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण करेंगे। जिसमें नए भवन का निर्माण और एक मेगावाट क्षमता के सोलर रूफटॉप प्लांट का लोकार्पण शामिल है।