देवरिया की घटना में घायल बच्चे से मिले सीएम योगी, चिकित्सकों को दिए निर्देश
Sandesh Wahak Digital Desk: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम योगी ने सोमवार को देवरिया के रुद्रपुर क्षेत्र की चर्चित घटना में घायल बालक अनमोल दूबे से मुलाकात की। इस दौरान वह काफी भावुक हो गए। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि बालक के उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
क्या है पूरा मामला ?
रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार सुबह करीब छह बजे जमीन के विवाद को लेकर सत्य प्रकाश दुबे (54), उसकी पत्नी किरण (52), बेटी सलोनी (18) और नंदिनी (10) तथा बेटे गांधी (15) की हत्या कर दी गयी।
इससे पहले आज ही सुबह जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव (50) की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। उसके बाद हुए संघर्ष में दुबे और उसके परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि यादव के समर्थकों ने दुबे के घर पर हमला कर दिया। जिसमें दुबे सहित पांच लोग मारे गए। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद था। कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Also Read : देवरिया हत्याकांड पर सियासत तेज, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला