सीएम योगी ने की राष्ट्रपति मुर्मू और निर्मला सीतारण से मुलाकात, महाकुंभ में आने का दिया निमंत्रण
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें आगामी महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। प्रत्येक 12 वर्ष पर आयोजित होने वाला महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रपति के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में भेंट की तथा आगामी महाकुंभ 2025 में आगमन के लिये उन्हें आमंत्रित किया।”
इसके उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की और आगामी महाकुंभ 2025 में आगमन हेतु आमंत्रित किया।
साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की एवं आगामी महाकुंभ 2025 में आगमन हेतु आमंत्रित किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को आगामी महाकुंभ 2025 में आगमन हेतु आमंत्रित किया। उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ प्रारंभ होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। सीएम योगी और उनके मंत्रीगण विभिन्न राज्यों में जाकर विशिष्ट और आमजनों को महाकुम्भ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
Also Read: ‘CM आवास के नीचे भी शिवलिंग, इसकी भी हो खोदाई…’, अखिलेश यादव का…