CM Yogi ने किया मातृभूमि योजना शुभारंभ, ग्राम पंचायतों को करेंगे पुरस्कृत
उत्तर परदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आज राजधानी लखनऊ में मातृभूमि योजना का शुभारंभ की है।
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर परदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आज राजधानी लखनऊ में मातृभूमि योजना का शुभारंभ की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राम पंचायतों को पुरस्कार भी देंगे। यह कार्यक्रम राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया है।
मातृभूमि योजना के शुभारम्भ करने के बाद सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की 370 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत की गई ये वे ग्राम पंचायतें हैं जिनकी सूरत बदली है। योजना के तहत वर्ष 2022-23 में मुजफ्फरनगर को छोड़कर हर जिले में चयनित की गई 5-5 ग्राम पंचायतों को पुरस्कार की राशि दी गई। यह धनराशि ग्राम निधि के बजट के अतिरिक्त है, जो उस ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में खर्च की जाएंगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और राज्य ग्राम विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम मौजूद रहे।
बता दें, प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि से उन ग्राम पंचायतों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा जिनके पास सीमित बजट होता था और वह विकास कार्यों को पूरा नहीं कर पाते थे। जिनको पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि काफी हद तक कारगर रहेगी।
इन कामों में मिलेगा फायदा
- ग्राम पंचायतों में गौशाला
- कांजी हाउस की मरम्मत
- सरल एवं अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन कार्य
- ग्राम पंचायत की आय के स्रोत संबंधी कार्य
- ग्राम पंचायत में पंचायत भवन ना होने पर एक या दो कमरे का निर्माण
- पंचायत भवन कार्यालय की स्थापना कराना
- कंप्यूटर प्रिंटर आदि सामग्री खरीदना
प्रथम आने वाली पंचायतों को 11 लाख रुपए मिलेंगे। द्वितीय आने वाली ग्राम पंचायतों को 9 लाख रुपए मिलेंगे। तृतीय आने वाली ग्राम पंचायतों को 6 लाख रुपए मिलेंगे। चतुर्थ आने वाली ग्राम पंचायतों को 4 लाख रुपए मिलेंगे। पंचम स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायतों को 2 लाख रुपए मिलेंगे।
ग्राम पंचायत सदस्यों को मिलेगा लैपटॉप
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत जहां एक तरफ ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत सदस्यों को भी लैपटॉप वितरण किया जाएगा, जिससे कि ग्राम पंचायत सदस्यों को भी इस तकनीक से जोड़ा जा सके और पंचायत संबंधी विकास कार्यों को आसानी से किया जा सके। इस मौके पर उन्होंने (CM Yogi) राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत 3,145 ग्राम पंचायतों सचिवों को लैपटॉप वितरित किया।
Also Read: यूपी की लाखों MSME को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ, पंजीयन महाअभियान शुरू