घोसी में सीएम योगी ने की जनसभा, बोले- असलहा लहराने वाला माफिया अब व्हील चेयर पर है
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में इन दिनों घोसी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. इस राजनीतिक गहमागहमी में अब सीएम योगी की भी एंट्री हो गई है. शनिवार को सीएम योगी ने घोसी के चीनी मिल मैदान में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
सीएम योगी ने प्रदेश और देश की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा की दुनिया भारत की तरफ आशा भरी नजरों से देखती है. भारत संकट के समय दुनिया के लिए खड़ा रहा है. पीएम मोदी देश के सुख-समृद्धि की बात करते हैं और बीजेपी की सरकार में गरीब को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
साधना, सृजन और संस्कार की धरा जनपद मऊ के घोसी विधान सभा क्षेत्र की ऊर्जावान व सुशासन प्रिय जनता के मध्य… https://t.co/5Kfi54tWz3
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 2, 2023
अपने सम्बोधन के दौरान सीएम योगी ने सपा पर 2005 में मऊ में दंगा करने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा. इन दंगो में कहीं यादवों की हत्या हुई कहीं दलितों की. मैंने गोरखपुर का सांसद रहते हुए ये लड़ाई लड़ी. सीएम ने कहा की दंगावादियों को जवाब देने का काम हमने किया है.
असलहा लहराने वाला माफिया अब व्हील चेयर पर है
मुख्तार अंसारी पर भी सीएम योगी ने तंज करते हुए कहा की असलहा लहराने वाला माफिया अब व्हील चेयर पर है. सपा के लोग पीडीए की बात करते हैं और हम लोग सभी के विकास की बात करते हैं.
हमारी सरकार ने 55 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराया है. दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सबको आवास मिला है. गरीबों के घर में एक-एक शौचालय बनवाया. जब केंद्र में कांग्रेस सरकार रही तो क्या किया ?
अपने सम्बोधन में सीएम योगी ने कहा कि अब गुंडे, माफिया के अंदर डर है और पीएम मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं, आज मोदी जी गरीबों के मसीहा हैं. सपा सरकार चीनी मिलों को बंद करती थी और हमारी सरकार चीनी मिलों को शुरू कर रही है.
हम लोग बुलेट ट्रेन से घोसी को जोड़ने आए हैं और दूसरी तरफ रामभक्तों पर गोली चलाने वाले हैं.हम लोग भव्य राम मंदिर बनाने वाले लोग हैं.