अनुप्रिया पटेल के पक्ष में CM योगी ने की जनसभा, सपा और ‘INDIA’ गठबंधन पर साधा निशाना
Sandesh Wahak Digital Desk: 48 डिग्री तापमान भी राजग प्रत्याशियों के समर्थन में आपका उत्साह डिगा नहीं पा रहा है। विकास कार्य कराकर आपने पसीने का आभार भाजपा व एनडीए सरकार रिटर्न करेगी। 2014 में आपने अच्छा जनप्रतिनिधि चुना तो मीरजापुर भी विकास की दौड़ में बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ रहा है।
भीषण गर्मी में कभी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसने वाले इस क्षेत्र में हर घर नल योजना क्रियान्वित हो रही है। बहुत जल्द जल की समस्या का स्थायी समाधान भी हो जाएगा। 2014 के पहले मीरजापुर में मेडिकल कॉलेज कल्पना थी पर आज यहां मेडिकल कॉलेज है। अगले वर्ष मीरजापुर में विश्वविद्यालय का उद्घाटन करने भी आएंगे।
उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री व मीरजापुर से राजग (अपना दल एस) प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के पक्ष में मंगलवार को महाशक्ति इंटर कॉलेज के सामने बिहसड़ा में जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि छानबे में कोल जाति के सभी लोगों को मकान उपलब्ध करा दिया गया है। सौ फीसदी सेचुरेशन के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़े हैं।
मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर बनने के बाद टैक्सी, नाव, फूल वाले भी कमाएंगे
सीएम योगी ने कहा कि मां विंध्यवासिनी का भव्य कॉरिडोर बन रहा है। इस बार नवरात्रि में 35 लाख श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आए थे। कॉरिडोर बनने के बाद यह संख्या एक करोड़ हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने अनुप्रिया पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे देश में मीरजापुर के ओडीओपी पीतल के उत्पाद की ब्रांडिंग करती हैं।
हाईकोर्ट ने खारिज किया तृणमूल सरकार का फैसला
सीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले झूठ फैलाते हैं। कारनामे वे करते हैं और दोषारोपण हम पर करते हैं। यह ओबीसी, अनुसूचित जाति व जनजाति का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं, लेकिन भाजपा ऐसा कतई नहीं होने देगी। सत्ता में आने पर इंडी गठबंधन पर्सनल लॉ लागू कर तालिबानी शासन लाना चाहता है पर भाजपा यह भी नहीं होने देगी, क्योंकि भारत संविधान से चलेगा, शरीयत से नहीं। सपा-कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान और मोदी ने सम्मान किया।
दंगाइयों की रीढ़ तोड़ने वाली पीएसी की 54 कंपनियों को सपा ने कर दिया था समाप्त
सीएम ने कहा कि सपा ने दंगाइयों की रीढ़ तोड़ने वाली पीएसी की 54 कंपनियों को समाप्त कर दिया था। हमने फिर सभी कंपनियों को बहाल किया। देश में कहीं भी दंगा होता है तो दंगाइयों की ठुकाई के लिए यूपीपीएसी को बुलाया जाता है। इनका नाम सुनकर दंगाई घरों में दुबक जाते हैं। दंगा शांत हो जाता है तो जनता कहती है कि पीएसी तो आ गई है, योगी जी बुलडोजर भी भेज दीजिए।
मीरजापुर भी लखनऊ-वाराणसी की तरह नई आभा के साथ जगमगाएगा
सीएम ने कहा कि 2014 व 2019 में मीरजापुर ने अच्छा फैसला किया तो यहां हर घर नल योजना, बाढ़सागर परियोजना, मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, मां गंगा पर पुल, प्लॉटून, रेलवे, हाइवे, गांव-गांव की कनेक्टिविटी बेहतर हुई। विकास की अन्य आकांक्षाओं को भी मीरजापुर व सोनभद्र पूरा करेगा। मीरजापुर भी लखनऊ व वाराणसी की तरह आधुनिक बनकर देश में नई आभा के साथ जगमगाएगा।
Also Read: UP News : लखनऊ में 4 साल बाद टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है आज का तापमान, अलर्ट…