अयोध्या में CM योगी ने युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, बोले-7 वर्षों में बदला UP का परसेप्शन
Ayodhya News : सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने युवा सम्मलेन को सम्बोधित किया। सीएम ने यहां वृहद रोजगार मेला एवं युवा सम्मेलन के अंतर्गत युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरण एवं स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए। सीएम योगी ने कहा कि बीते सात वर्षों में उत्तर प्रदेश का परसेप्शन बदला है। उन्होंने कहा कि एक बीमारू और अपराध का गढ़ कहे जाने वाला उत्तर प्रदेश आज प्रगति के पथ पर चल चुका है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर की कम्पनियाँ यूपी में निवेश कर रही हैं। सुरक्षा के माहौल में बहनें सुरक्षित हैं और युवाओं को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों की तरफ नहीं देखना पड़ रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि हमारा युवा हमारी प्रगति का मापक है, भारत के सशक्तिकरण का माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 लाख एमएसएमई यूनिट्स लगाने के साथ ही 50 लाख नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी और रोजगार की गारंटी इसके माध्यम से प्राप्त होगी। विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए सीएम ने कहा कि सब जानते हैं कि दुष्कर्मियों का समर्थन कौन कर रहा है। उन्होंने कहा उस पार्टी का चरित्र ही ऐसा हो गया है, इसीलिए दुष्कर्मियों का बड़ी बेशर्मी के साथ वे लोग समर्थन कर रहे हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं, श्री अयोध्या धाम को लहूलुहान किया था। ये वही लोग हैं, जो बड़ी बेशर्मी से एक महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत पर उन जल्लादों का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि ये लोग जो एक पिछड़ी जाति की बेटी के साथ हुई हैवानियत पर उन दुष्कर्मियों के साथ खड़े हैं, कहते हैं कि अपराधी निर्दोष हैं। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्हें अयोध्या का विकास अच्छा नहीं लग रहा है वो इसका दुष्प्रचार कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने ही यह दुष्प्रचार किया कि अयोध्या की 13000 एकड़ भूमि तीन लोगों को आवंटित कर दी गई, धर्मपथ और रामपथ पर 3800 स्ट्रीट लाइट चोरी हो गई। उन्होंने कहा कि इन लाइटों को वेंडर ने लगाया ही नहीं था और पैसा निकालने के लिए साजिश रची थी। सीएम योगी ने 78 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया साथ ही 12 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए।
ये भी पढ़ें – MUDA Scam: कर्नाटक के सीएम पर मुकदमा चलाने की मंजूरी, कांग्रेस बोली- इनका उद्देश्य सिद्धरमैया को खत्म…