अंबेडकरनगर में CM योगी ने युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, कहा-माफियाराज से मुक्त जिले का अब हो रहा विकास

Ambedkarnagar News : अब से कुछ देर पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला में शिरकत की। उन्होंने युवाओं को नियुक्ति-पत्र, विभिन्न योजनाओं के पात्रों को ऋण और विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब माफियाराज ख़त्म हो चुका है और जिला विकास के नए पथ पर आगे बढ़ रहा है।

कटेहरी के देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित रोजगार एवं ऋण मेले को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जल्द ही यहां एक खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा, जिससे खेल से जुडी गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि विकास की दौड़ में अंबेडकरनगर को पिछड़ने नहीं दिया जायेगा। सीएम योगी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है, जिसका सीधा फायदा यहां के युवाओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में युवाओं का पलायन रोकने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

सीएम ने कहा कि आज युवाओं को 5100 टैबलेट वितरण, 21000 युवाओं को रोजगार के अलावा करोड़ों का ऋण वितरण किया जायेगा। सीएम योगी ने 2500 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि पहले यह प्रदेश देश का ब्लैक स्पॉट था। माफियाराज था। अब यह रोल मॉडल बन रहा है। यूपी आज देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों को भर्ती करने की परीक्षा होने जा रही है, इसमें 20 फीसदी बेटियों को भर्ती करेंगे, ताकि वे सड़कों पर शोहदों का ठीक से उपचार कर सकें। युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें – 69000 Shikshak Bharti: केशव मौर्य और अनुप्रिया के ट्वीट से बढ़ी हलचल, कल यूपी शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.