कानपुर में CM योगी ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा-हमने दिया सुरक्षा, सुशासन का माहौल
CM Yogi In Kanpur : सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर में हैं, जहां उन्होंने एक हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। चुन्नीगंज के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था, यहां दंगे होना आम बात हो गई थी। जबकि हमने यूपी की जनता को सुरक्षा और सुशासन का माहौल दिया।
सीएम योगी ने मंच से समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा का इतिहास हमेशा से गुंडागर्दी का रहा। उन्होंने कहा कि परिवार और जाती की राजनीति ने उत्तर प्रदेश के विकास को अवरुद्ध करने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज यूपी में माफिया राज का सफाया हो चुका है, गुंडे यहां से पलायन करने को मजबूर हैं।
अपने कानपुर दौरे में सीएम योगी ने अब से कुछ देर पहले 442 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम ने
वृहद रोजगार एवं ऋण मेला का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 1000 युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। सीएम ने 5027 लाभार्थियों को 191 करोड़ का ऋण वितरण किया। जबकि कार्यक्रम में सीएम योगी की तरफ से 8087 युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
ये भी पढ़ें – UP News : देश में महिला अपराधों पर मायावती ने जताई चिंता, सरकारों से की ये बड़ी अपील