Lucknow: CM योगी ने अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- अब नौकरी के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ती
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने 1036 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान सीएम योगी ने अभ्यार्थियों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना भी साधा।
बता दें कि लोक भवन में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ। इस कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न पदों पर चयनित 1,036 अभ्यर्थियों को आज लखनऊ में नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए।
इन लोगों को मिले नियुक्ति पत्र
- सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी) – 536
- सहायक सांख्यिकीय अधिकारी – 235
- कनिष्ठ सहायक, लेखा लिपिक, मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी-2 मंडी निरीक्षक – 213
- नक्शानवीस/मानचित्रक – 15
- मानचित्रकार- 37
सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिना किसी सिफारिश के नौकरी मिल रही है। नौकरी के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ती है। निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से भर्ती हो रही है। इसी प्रदेश में पहले दंगे हुआ करते थे।
भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। CM योगी ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत ‘तिरंगा यात्रा बाइक रैली’ को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। इसका मतलब 140 करोड़ भारतवासियों के चेहरे पर खुशहाली लाना है।
Also Read: ‘पहले अडाणी समूह और अब सेबी…’, मायावती बोलीं- हिंडनबर्ग के आरोप…