वक्फ कानून पर सीएम योगी का विपक्ष पर हमला, मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर कही ये बड़ी बात

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विपक्षी दलों पर वक्फ कानून को लेकर देश में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई तीन हिंदुओं की हत्या का जिक्र करते हुए इसे दलित और वंचित समुदाय के खिलाफ षड्यंत्र बताया।
विपक्ष पर तीखा प्रहार
लखनऊ में “बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान” के अंतर्गत हुई प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा “वक्फ कानून को लेकर हिंसा भड़काई जा रही है। मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं को उनके घरों से खींचकर निर्ममता से मार दिया गया। ये वे ही लोग थे, जिन्हें जमीन का असली लाभ मिलने वाला था।” उन्होंने कहा कि जैसे ही वक्फ की जमीनें राजस्व रिकॉर्ड में वापस आएंगी, गरीबों को भी आवास, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा, और यही बात विपक्ष को खल रही है।
“वोट बैंक की राजनीति”
सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे गरीबों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते “उन्हें डर है कि अगर गरीबों को हाईराइज बिल्डिंग में अच्छा घर मिल गया, तो उनका वोट बैंक खिसक जाएगा। इसलिए ये लोग हिंसा और अव्यवस्था फैलाकर इस प्रक्रिया को रोकना चाहते हैं।”
सीएम योगी ने अपने संबोधन में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा “अगर दुनिया में कहीं भी कोई हिंदू प्रताड़ित होता है, तो उसका स्वाभाविक अधिकार है कि वह भारत आए। कांग्रेस, सपा और टीएमसी जैसी पार्टियों ने हमेशा इन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बनाए रखा, लेकिन भाजपा ने उन्हें सम्मान दिया।”
मुर्शिदाबाद में तनाव बरकरार
गौरतलब है कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हिंसक हो गए थे। प्रदर्शनकारियों ने पथराव, आगजनी, ट्रेनों की आवाजाही में बाधा और पुलिस पर हमले किए। इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है और बीएसएफ की तैनाती के साथ स्थिति को काबू में लाया जा रहा है।
Also Read: वक्फ संपत्ति पर नजर डाली तो…, ममता के सांसद का भड़काऊ बयान, हिंसा में तीन की मौत