’27 में आप ही क्लीन बोल्ड होने वाले हैं चच्चू’, CM योगी ने शिवपाल और अखिलेश पर कसा तंज

Sandesh Wahak Digital Desk: सीएम योगी विधानसभा में शुक्रवार को एक अलग ही मूड में नजर आए. अपनी 2 घंटे 11 मिनट की स्पीच में उन्होंने कई बार विपक्षी विधायक शिवपाल सिंह यादव पर हल्के-फुल्के अंदाज में व्यंग्य भी किया, तो वहीं शिवपाल के माध्यम से अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया.

अखिलेश पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने शिवपाल से कहा कि कहा कि ‘चच्चू कुछ तो सिखाया करो, समय का सदुपयोग करो. चच्चू अगर आपने सही निर्णय नहीं लिया तो 2027 में आप ही क्लीन बोल्ड होने वाले हैं. अभी से तय कर लो आप.’

सीएम योगी ने कहा कि ‘इतिहास गवाह है कि जब परिवार में सत्ता का संघर्ष बढ़ता है, तो कुछ न कुछ चीजें तो सामने आएंगी. शिवपाल जी के प्रति हमारी सहानुभूति है. आपके साथ अन्याय हुआ है. आपके साथ ये लोग न्याय करेंगे भी नहीं.’

उन्होंने कहा कि ‘कोई व्यक्ति सर्पदंश और सांड से मरे, इन सभी को आपदा घोषित करने वाला यूपी देश का पहला राज्य है. हम तो सांड की नंदी के रूप में पूजा करते हैं. शिवपाल जी आप नहीं करते क्या? तो कुछ तो समझाया करें इन्हें.’

सीएम ने कहा कि ‘2012 से 17 के बीच प्रदेश की जनता चाचा-भतीजे के बीच द्वंद्व का शिकार होती रही. भतीजे को लगता था कि चाचा हावी ना हो जाएं, इसलिए पैसे नहीं देते थे.’ उन्होंने कहा कि एमएसपी क्या होता है शायद नेता विरोधी दल को पता नहीं है. शिवपाल जी को ये बताना चाहिए.

 

Also Read: पूर्व सांसद जया प्रदा को कोर्ट ने सुनाई जेल की सजा, इतने हजार का लगा जुर्माना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.