CM योगी ने सुनीं 190 फरियादियों की समस्याएं, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. रविवार को अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम योगी ने आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

जनता दर्शन में यूपी के विभिन्न जिलों से लगभग 190 फरियादियों की उपस्थिति रही, सीएम योगी ने एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने हर किसी को आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का निस्तारण कराना उनकी प्रतिबद्धता है।

CM Yogi Adityanath

प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ सीएम योगी ने आमजन को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

CM Yogi Adityanath

इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए। किसी की जमीन पर कब्जा करने वाले, कमजोरों को परेशान करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

CM Yogi Adityanath

सीएम योगी के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी।

CM Yogi Adityanath

उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए सीएम ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए।

 

Also Read: ‘…तब से हमारी दोस्ती जारी है’, अखिलेश यादव से मिलने पर रजनीकांत ने साझा किया ये किस्सा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.