CM शिवराज ने भरी चुनावी हुंकार, बोले- ये दीवाली “कमल” वाली
Sandesh Wahak Digital Desk: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में एक जनसभा और लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया।
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
आज दतिया के प्रसिद्ध माँ पीताम्बरा पीठ मंदिर में दर्शन एवं पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ पीताम्बरा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं, दुःख दूर करती हैं और सुख-समृद्धि देती हैं।
मैया की… pic.twitter.com/OCO4303ORq
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 15, 2023
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज ने यहां कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर से तीखा हमला किया, जहाँ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में जो प्रदेश कभी पिछड़ा और बीमारू कहलाता था लेकिन आज बीजेपी के शासन में समृद्ध और विकसित प्रदेश कहलाता है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि दतिया कभी कस्बा कहलाता था लेकिन आज वह शानदार शहर बन गया है। आज दतिया का स्वरूप ही बदल गया है उन्होंने इसके लिए नरोत्तम मिश्रा को को बधाई दी। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने ये भी तय भी किया है कि अगले साल से अगर बहनें जहां नहीं चाहेंगी वहां किसी भी कीमत पर शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।
आगे बोलते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे तो केवल पैसे के अभाव का रोना रोते रहते थे लेकिन जहां चाह होती है, वहां राह को निकलना ही पड़ता है। इसलिए मैं कहता हूं कि विकास के लिए आज हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है।
Also Read: नवरात्रि के पहले दिन 3 राज्यों के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल