एनसीपी की एंट्री से सीएम शिंदे हुए नाराज, दौरा रद्द करके मुंबई लौटे

Sandesh Wahak Digital Desk : महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है, जहाँ पवार परिवार की कलह सार्वजनिक हो चुकी है और अजित पवार महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बन गए हैं, वहीं दूसरी तरफ सीएम एकनाथ शिंदे इस बात से नाराज हैं कि एनसीपी को सरकार में शामिल कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार सीएम शिंदे नागपुर दौरा रद्द करके मुंबई लौट आए हैं और अब वह सांसदों और विधायकों से मीटिंग करेंगे। इसके साथ ही सीएम शिंदे राष्ट्रपति के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए, वहीं शिंदे गुट बीजेपी पर दबाव बना रहा है कि बड़े विभाग एनसीपी को ना दिए जाएं।

वहीं अजित कैंप के सरकार में शामिल होने से शिंदे सेना में बेचैनी बढ़ती जा रही है। सरकार में मलाईदार विभाग एनसीपी को ना मिलें, इसलिए शिंदे सेना बीजेपी पर दबाव बना रही है। वित्त, जल संसाधन और लोक निर्माण मंत्रालय एनसीपी को नहीं मिलनी चाहिए, इस तरह की मांग शिंदे सेना के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से की है।

Also Read: Lok Sabha Election 2024 : अखिलेश व केसीआर की मुलाकातों के सियासी मायनों का सच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.