नाराजगी की अटकलों को सीएम नीतीश ने किया खारिज, बोले- पार्टी में सभी लोग एकजुट

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडी गठबंधन की बैठक के बाद पहली बार अपनी नाराजगी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान अपना रुख भी स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह किसी बात से नाराज नहीं हैं।

पार्टी में टूट की बात पर मीडिया को जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि कौन क्या कहता है, इसपर वह ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि आजकल लोगों लाभ पाने के लिए कुछ भी बोल देते हैं। इससे किसी को लाभ नहीं मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में कोई भी इधर-उधर नहीं है। सभी लोग में एकजुट हैं।

मीडिया पर साधा निशाना

नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल कई लोगों को रोजगार मिल रहा है, वह दस लाख लोगों को बहाल करेंगे। आधा के करीब आंकड़ा पहुंच गया है। मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि आप चाहिएगा तो पब्लिसिटी दे पाइएगा? क्योंकि आपपर कब्जा दूसरे का है न।

नाराजगी की बात पूरी तरह से गलत

इंडी गठबंधन के फैसले पर नाराजगी के सवाल पर सीएम नीतीश मीडिया पर झल्ला गए। उन्होंने कहा कि वह पीएम उम्मीदवार के फैसले पर बिल्कुल नाराज नहीं हैं। नाराजगी की बात पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि वह कई बार कह चुके हैं कि उन्हें इस पद की इच्छा नहीं है। वहीं, बैठक के बाद प्रेस वार्ता में शामिल नहीं होने को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा नहीं थी।

गौरतलब है कि हाल ही में हुई इंडी गठबंधन की बैठक के बाद नीतीश कुमार प्रेस वार्ता में शामिल नहीं हुए थे। इससे यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह पीएम उम्मीदवार को लेकर इंडी गठबंधन के फैसले से नाराज चल रहे हैं। काफी समय तक इस विषय पर उन्होंने मीडिया से खुलकर बातचीत नहीं की थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.