Delhi News : पत्नी सुनीता के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल

Delhi News : सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई जमानत के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे हैं। इसके बाद वह राजघाट जाएंगे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे हैं, जहां डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह भी उनके साथ मंदिर में पहुंचे हैं।

मंदिर पहुंचे केजरीवाल ने अपनी पत्नी के साथ हनुमान जी को जल चढ़ाया। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने केजरीवाल को एक गदा देकर उन्हें चुन्नी ओढ़ाई। पूजा के बाद अरविंद केजरीवाल अब राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर राष्ट्रपिता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जमानत मिलने के बाद डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह ने भी कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पहुंचकर भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना की थी।

 

Also Read: RG Kar Hospital: जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी, सरकार से की ये मांग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.