CM केजरीवाल ने राजस्थान की जनता से किया वादा, केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा
Sandesh Wahak Digital Desk : राजस्थान में होने वाले चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में जयपुर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां राजस्थान की जनता को पांच बड़ी गारंटियां दी। इसके साथ ही केजरीवाल ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला।
सीएम केजरीवाल ने जयपुर के टाउनहॉल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पांच साल में एक बार चुनाव होंगे तो सिलेंडर 5000 रुपये में मिलेगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी 5 साल बाद आकर कहेंगे कि तुम्हारा 200 रुपया माफ कर दिया। अगर वन नेशन वन इलेक्शन कर दिया तो 250 रुपए किलो का टमाटर 1500 रुपए किलो हो जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी मांग है कि वन नेशन 20 इलेक्शन होना चाहिए। हर तीसरे माह चुनाव होना चाहिए। टाउनहॉल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि नेता आपके पास कब आते हैं, जब चुनाव होता है। अब हमारे देश में हर 6 महीने में चुनाव होते हैं। तो मोदीजी को तकलीफ हो रही है कि हर 6 महीने बाद जनता के बीच जाकर कुछ न कुछ कहना पड़ता है। इसलिए वन नेशन वन इलेक्शन की बात की जा रही है कि 5 साल तक जनता के बीच नहीं जाना पड़ेगा।
केजरीवाल ने राजस्थान की जनता को 5 गारंटियां दीं
- राजस्थान में 24 घंटे बिजली के साथ ही प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।
- शिक्षा और सरकारी स्कूलों का आधुनिकीकरण।
- हर गांव, हर जिले में बनेंगे मोहल्ला क्लीनिक।
- 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1000 रुपये आर्थिक मदद।
- ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के परिवार को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि।