जेल से बाहर आये CM केजरीवाल, कहा-सलाखें मुझे कमजोर नहीं कर पाईं

Sandesh Wahak Digital Desk : अब से कुछ देर पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं। बाहर निकलने पर उन्होंने तिहाड़ जेल के बाहर मौजूद अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जेल की सलाखें मुझे कमजोर नहीं कर पाई हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैं देश विरोधी ताकतों से हमेशा लड़ता रहूँगा। उन्होंने कहा कि भगवान ने मेरा साथ दिया इसलिए आज मैं बाहर हूँ।

गौरतलब है कि अरविन्द केजरीवाल को कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में शर्त जमानत दी है। कोर्ट ने कहा है कि जमानत के दौरान केजरीवाल केस की मेरिट पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं बोलेंगे। वे ट्रायल कोर्ट में पूरा सहयोग करेंगे। ईडी केस में जमानत की जो शर्तें लगाई गई थी, वो सीबीआई के केस में भी लागू होंगी।

जेल के बाहर सीएम केजरीवाल का स्वागत उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, आम आदमी सांसद संजय सिंह, मंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया समेत बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने किया।

ये भी पढ़ें – सुनीता केजरीवाल पहुंची तिहाड़, थोड़ी देर में जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.