सीएम एकनाथ शिंदे के भी बदले तेवर, मंत्रिमंडल में करी इतने मंत्रियों की मांग

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी अपने तेवर दिखाने लगे हैं। वहीं सीएम शिंदे कथित तौर पर 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद अपनी पार्टी के लिए दो मंत्रालयों की मांग कर रहे हैं, वहीं शिंदे मोदी 3.0 मंत्री मंडल में 2 मंत्री पद के इच्छुक हैं।

बता दें शिंदे के 7 सांसद हैं, वहीं वर्षा बंगले पर सीएम एकनाथ शिंदे ने सभी जीते हुए सांसदों की बैठक बुलाई और सभी जीते हुए सांसदों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही शिंदे की अगुवाई में पहले चुनाव में ही 7 सांसद चुनाव जीतकर आए हैं, जहां सांसदों से इस मौके पर भविष्य की राजनीति पर चर्चा कर देर शाम शिंदे दिल्ली जाएंगे।

वहीं शुक्रवार को दिल्ली में एनडीए घटक दलों की बैठक बुलाई गई है, शिंदे उस बैठक में शामिल होंगे। इसके पहले ही उन्होंने बीजेपी नेताओं को अपनी मांग से अवगत करा दिया है।

वहीं चुनाव नतीजों के ऐलान के बाद महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और बीजेपी नेताओं के बीच आपसी कड़वाहट खुलकर सामने आई है, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा की पेशकश कर दी थी। जिससे बीजेपी और एकनाथ शिंदे की पार्टी के बीच की कड़वाहट सामने आई थी।

Also Read : ‘राम के नाम पर इन्होंने देश को ठगा’, अयोध्या में भाजपा को हराने वाले अवधेश प्रसाद का बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.