सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ी, दुर्गेश पाठक को मिली जमानत

Sandesh Wahak Digitak Desk : दिल्ली की अदालत ने बुधवार (11 सितंबर) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी. वहीं, दिल्ली की अदालत ने एक्साइज पॉलिसी केस में आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक को जमानत दे दी है. आप नेता को एक लाख रुपये के जमानती बॉन्ड पर जमानत दी गई है.

सीएम अरविंद केजरीवाल और हिरासत में लिए गए अन्य लोग तिहाड़ जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान सुनवाई करते हुए सीएम केजरीवाल की जमानत 25 सितंबर तक बढ़ा दी गई.

गौरतलब है कि सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल के पक्ष में लड़ रहे हैं. सीबीआई का आरोप है कि आम आदमी पार्टी को एक्साइज पॉलिसी केस से जुड़े कथित घोटाले में अवैध धन से फायदा हुआ है.

21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे सीएम केजरीवाल

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसी साल 21 मार्च को अरेस्ट किया था. इसके बाद जुलाई में CBI ने इस कथित घोटाले में सीएम केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

 

ये भी पढ़ें – UP News : आर्केस्ट्रा की लड़कियों के अपहरण-सामूहिक बलात्कार के मामले में 8 लोग गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.