Covaxin से साइड इफेक्ट्स का दावा! स्टडी में सांस का इन्फेक्शन और ब्लड क्लॉटिंग आदि के मामले दिखे

Covaxin Side Effects : एक स्टडी में सामने आया है कि भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सिन के भी साइड इफेक्ट्स हैं। जानकारी के अनुसार स्प्रिंगरलिंक में पब्लिश हुई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है। जानकारी के अनुसार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हुई स्टडी में हिस्सा लेने वाले लगभग एक तिहाई लोगों में कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं।

इसके साथ ही शोधकर्ताओं ने पाया कि टीनएजर्स, खास तौर पर किशोरियों और किसी भी एलर्जी का सामना कर रहे लोगों को कोवैक्सिन से खतरा है। हालांकि, कुछ दिन पहले कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कहा था कि उनकी बनाई हुई वैक्सीन सुरक्षित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोवैक्सिन के दो डोज लगवाए थे।

स्टडी करने वाली शंख शुभ्रा चक्रवर्ती ने कहा कि हमने उन लोगों का डेटा कलेक्ट किया जिन्हें वैक्सीन लगे एक साल हो गया था। 1,024 लोगों पर स्टडी हुई। इनमें से 635 किशोर और 291 वयस्क शामिल थे। स्टडी के अनुसार 304 (47.9%) किशोरों और 124 (42.6%) वयस्कों में सांस संबंधी इंफेक्शन (अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) देखे गए।

इससे लोगों में सर्दी, खांसी जैसी समस्याएं देखी गईं। इसके साथ ही स्टडी में पाया गया कि स्टडी में हिस्सा लेने वाले टीनएजर्स में स्कीन से जुड़ी बीमारियां (10.5%), नर्वस सिस्टम से जुड़े डिऑर्डर (4.7%) और जनरल डिस्ऑर्डर (10.2%) देखे गए। वहीं, वयस्कों में जनरल डिसऑर्डर (8.9%), मांसपेशियों और हड्डियों से जुड़े डिस्ऑर्डर (5.8%) और नर्वस सिस्टम से जुड़े डिऑर्डर (5.5%) देखे गए है।

Also Read : Monsoon Update : 31 मई को केरल पहुंचेगा मानसून, जानें कब तक है यूपी में बारिश के आसार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.