CJI ने वकील को लगायी फटकार, बोले- धीरे बोलें, वर्ना बाहर कर दूंगा
Sandesh Wahak Digital Desk : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ एक वकील पर नाराज हो गए, जहां वकील एक याचिका की लिस्टिंग को लेकर CJI से तेज आवाज में बोल बैठे। वहीं इस पर चंद्रचूड़ ने वकील को फटकार लगाते हुए कहा- आप आवाज नीचे करके बात करें, नहीं तो कोर्ट से बाहर करवा दूंगा।
CJI ने वकील से कहा कि एक सेकेंड, पहले अपनी आवाज धीमी करें। आप सुप्रीम कोर्ट में खड़े होकर अपनी बात रख रहे हैं, अगर आपको लगता है कि ऊंची आवाज में बातकर आप कोर्ट को डरा सकते हैं, तो आप गलत हैं। मेरे 23 साल के करियर में इस तरह से किसी ने मुझसे बात नहीं की, वहीं करियर के बचे हुए एक साल में भी ऐसा नहीं होने दूंगा।
चीफ जस्टिस ने वकील से कहा- आपको पता होना चाहिए कि आप कहां खड़े हो रहे हैं। क्या आप हर बार जस्टिस पर इसी तरह चिल्लाते हैं? चीफ जस्टिस की चेतावनी के बाद वकील ने तुरंत माफी मांगी और विनम्र होकर आगे अपनी बात कोर्ट के सामने रखी।
इसके पहले 16 अक्टूबर 2023 को एक वकील के फोन पर बात करने से CJI नाराज हो गए थे। जहां उन्होंने वकील को टोकते हुए कहा इधर आओ, यह कोई बाजार है? CJI ने अपने स्टाफ को वकील का मोबाइल लेने को भी कह दिया, जिसके बाद में वकील ने माफी मांगी।
Also Read : पीएम मोदी ने लक्षद्वीप को दी बड़ी सौगात, टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की ओर अग्रसर सरकार