देश में नागरिकता संशोधन कानून हुआ लागू, आज जारी हुआ नोटिफिकेशन, जानिए इसके बारे में

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव के पहले देश में सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट लागू हो गया है, जहां सरकार ने सोमवार शाम को नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसके पहले कहा गया था कि पीएम नरेंद्र मोदी इसका खुद ऐलान करेंगे लेकिन बाद में यह खबर गलत साबित हुई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर सिर्फ अग्नि-5 मिसाइल के सफल परीक्षण पर DRDO के वैज्ञानिकों को बधाई दी। लिखा- मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमें अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है।

बता दें सीएए के अमल में आ जाने के बाद अब बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 को या उसके पहले भारत में प्रवेश करने वाले हिंदुओं, जैनों, ईसाइयों, सिखों, बौद्धों और पारसियों को यहां पांच साल तक निवास करने के बाद भारतीय नागरिकता दी जा सकती है। बता दें सीएए को दिसंबर, 2019 में पारित किया गया था और बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी लेकिन इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे।

वहीं यह कानून अब तक लागू नहीं हो सका था क्योंकि इसको अमल में लाने के लिए नियमों को अधिसूचित किया जाना बाकी था। वहीं राज्यसभा द्वारा 11 दिसंबर, 2019 को सीएए पारित करने के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिसमें आंदोलनकारियों की सुरक्षा बलों के साथ तीखी झड़प हुई थी, जिससे प्रशासन को कई कस्बों और शहरों में कर्फ्यू लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले कहा था कि सीएए नियमों को लोकसभा चुनाव से पहले अधिसूचित और लागू किया जाएगा। दूसरी ओर सीएए के लागू होने के बाद टीएमसी समेत कई विपक्षी दलों और संगठनों ने सरकार के फैसला के विरोध किया है और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है, जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वो लोगों के साथ भेदभाव करने वाली किसी भी चीज का विरोध करेंगी।

Also Read : पीएम मोदी आज देश को कर सकते हैं संबोधित, CAA के बारे में लगाए जा रहे यह कयास

Get real time updates directly on you device, subscribe now.