‘चंद्रबाबू नायडू ने ही रची थी कौशल विकास घोटाले की साजिश’, CID चीफ का बड़ा दावा

Sandesh Wahak Digital Desk: कौशल विकास योजना घोटाले के प्रमुख साजिशकर्ता चंद्रबाबू नायडू ही हैं. ऐसा दावा आंध्र प्रदेश क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) के चीफ एन संजय ने रविवार को किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने ही अपने कार्यकाल के दौरान इस पूरे घोटाले की साजिश रची थी. दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजय ने कहा कि यह 371 करोड़ रुपये का घोटाला है. यह पैसा सिर्फ नाम तय करके एक कंपनी को दे दिया गया. आंध्र प्रदेश सरकार ने अपनी मर्जी से खुद तय करके सीमेन्स को पैसा दे दिया.

आंध्र प्रदेश सीआईडी चीफ ने कहा कि 371 करोड़ रुपये में से 241 करोड़ रुपये अन्य निजी कंपनियों को दिए गए, जिसका जिक्र ईडी ने भी किया है. चंद्रबाबू नायडू ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए घोटाले की पूरी साजिश रची, जो सीबीआई और ईडी की जांच में भी साबित हुआ है.

Also Read: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर हुआ बवाल, आंध्र प्रदेश में बंद का आह्वान

उन्होंने कहा कि यह पूरा घोटाला 90-10 के फार्मूले का अनुमान बताकर हुआ. सीमेन्स ने कह दिया है कि वह कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि कंपनी का मुख्यालय जर्मनी में है. कई लोगों को फंड दिए गए. चंद्रबाबू नायडू इस घोटाले में मुख्य साजिशकर्ता हैं. उन्होंने और उस वक्त के कौशल विकास मंत्री ने मंत्री परिषद के सामने गलत आंकड़े पेश किए.

उधर, सीमेन्स के पूर्व एमडी सुमन बोस ने सीआईडी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ. यह एक अच्छा प्रोजेक्ट था, जिसमें 100 फीसदी पारदर्शिता थी. कोई शैल कंपनी नहीं बनाई गई. अगर उनके पास फर्जी इनवॉइस के सबूत हैं तो उन्हें कोर्ट में पेश करना चाहिए. जो कहा गया, उसे पूरा किया गया तो फिर यह प्रोजेक्ट फर्जी कैसे हो सकता है?

बता दें कि आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तारी के बाद विजयवाड़ा के एसीबी अदालत ने 10 सितंबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

 

Also Read: कौशल विकास निगम घोटाला केस: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू, सेंट्रल जेल में रहेंगे TDP अध्यक्ष

Get real time updates directly on you device, subscribe now.