IPL 2025: ‘हिटमैन’ के सामने फीका न पड़ जाए ‘गेल स्टॉर्म’ के छक्कों का रिकॉर्ड, इस बार हो सकता है बड़ा कारनामा

Rohit Sharma: आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 272 छक्के लगाए हैं. वहीं रोहित फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं.

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के दमदार खिलाड़ी हैं. वे टूर्नामेंट में मुंबई को अपनी कप्तानी में खिताब भी दिलवा चुके हैं. रोहित शर्मा विस्फोटक बैटिंग के लिए भी मशहूर हैं.

वहीं, आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ‘हिटमैन’ दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 257 मैचों में 280 छक्के लगाए हैं. लेकिन रोहित अब नंबर वन भी बन सकते हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल टॉप पर हैं. गेल ने 142 मैचों में 357 छक्के लगाए हैं. रोहित फिलहाल, गेल के इस रिकॉर्ड से दूर हैं.

Rohit Sharma

रोहित को क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 77 छक्के लगाने होंगे. आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. उन्होंने 42 छक्के जड़े थे.

Rohit Sharma

जबकि रोहित शर्मा ने पिछले सीजन में 14 मैच खेले थे. इस दौरान 23 छक्के लगाए थे. रोहित ने इस सीजन में कुल 417 रन बनाए थे.

Also Read: IML T20: तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया मास्टर्स ने जीता खिताब, मिले करोड़ों के इनाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.