Lok Sabha Election: लालू यादव के आरक्षण वाले बयान पर चिराग पासवान का पलटवार, बोले- बिहार की जनता को डरा रहे…
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। इस बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का आरक्षण को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
लालू यादव ने कहा कि वोट हमारे तरफ जा रहा है। बीजेपी वाले डर गए है कि लोगों को सिर्फ भड़का रहे हैं। भाजपा वाले संविधान को खत्म करना चाहते है। लेकिन जनता अब बीजेपी को समझ चुकी है। उन्होने कहा कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण तो मिलना चाहिए।
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने आगे कहा कि ‘बहुत अच्छा मतदान हो रहा है। जनता जमकर वोट कर रही है। लालू ने दावा किया कि हमारे पक्ष में सारा वोटिंग हो रहा है। बीजेपी वाले भड़का रहे हैं क्योंकि वो डर गए हैं। आरक्षण का प्रावधान है। वो तो लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। ये बात जनता समझ चुकी है।
लालू प्रसाद यादव के बयान के बीच मुस्लिम आरक्षण को लेकर लोजपा नेता चिराग पासवान का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘लोग कहते हैं कि पीएम मोदी मुद्दे की बात नहीं करते हैं, यह भी तो मुद्दे की बात नहीं करते हैं। हर चीज में हिंदू-मुस्लिम आरक्षण खत्म हो जाएगा। संविधान खत्म होने की बात करते हैं। किसने बोला आरक्षण खत्म हो जाएगा? संविधान खत्म हो जाएगा? किसने बोला कि लोकतंत्र खतरे में है?
विपक्ष पर जमकर बरसे चिराग पासवान
बता दें कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज हेलीकॉप्टर से बेगूसराय जिले के बखरी पहुंचे। जहां से वह सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव बेलाही मतदान करने के लिए जाएंगे। इस दौरान चिराग ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए विपक्ष पर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि लालू और तेजस्वी बिहार की जनता को डरा रहे है कि आरक्षण खत्म हो जाएगा। मोदी की सरकार आएगी तो आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
चिराग पासवान ने कहा कि मतदान सभी लोगों का अधिकार है। मतदान से देश का भविष्य तय होता है। अतः लोगों को बढ़ चढ़कर मतदान के पर्व में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक चुनाव में अपने पैतृक गांव मतदान करने के लिए आते हैं और लोगों को जागरूक भी करते हैं। साथ ही साथ उन्होंने माना कि पिछले दो चरण में मत प्रतिशत में कुछ कमी दर्ज की गई थी।
इस दौरान उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष और तेजस्वी यादव तथा लालू यादव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लगातार आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। जो कहीं से उचित नहीं है। एक संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के संबंध में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग बिल्कुल अशोभनीय है।
Also Read: Delhi Excise Policy Scam Case: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम…