China Vs USA: व्यापार युद्ध के बीच बीजिंग की मिली धमकी, वाशिंगटन ने दिया करारा जवाब

China Vs USA: अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता व्यापार युद्ध अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। ताजा घटनाक्रम में चीन ने अमेरिका को सीधी धमकी देते हुए कहा है कि वह किसी भी तरह के युद्ध के लिए तैयार है। चीन के इस बयान के बाद वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने भी जवाबी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अमेरिका भी चीन के साथ युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चीन सहित कई देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया था। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने का फैसला किया। इसी बीच, चीनी दूतावास ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए अमेरिका को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। पोस्ट में कहा गया, “अगर अमेरिका युद्ध चाहता है, चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या किसी अन्य प्रकार का युद्ध हो, हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं।”
अमेरिका ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
चीन की इस धमकी पर अमेरिका ने भी कड़ा जवाब दिया है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा, “अमेरिका चीन के साथ युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है।” उनके इस बयान से साफ संकेत मिल रहे हैं कि दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध अब और ज्यादा उग्र हो सकता है।
वैश्विक स्तर पर बढ़ता तनाव
चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध लंबे समय से चल रहा है, लेकिन हाल ही में यह राजनीतिक और सैन्य तनाव का रूप लेता जा रहा है। चीन ने 2025-26 के लिए 249 अरब डॉलर के रक्षा बजट का ऐलान किया है, जबकि अमेरिका का रक्षा बजट 890 अरब डॉलर का है। इससे साफ है कि दोनों देशों की प्रतिस्पर्धा अब केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि सैन्य स्तर पर भी बढ़ रही है।
बता दे, अमेरिका और चीन के इस टकराव से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा असर पड़ सकता है।