China : रेतीले तूफान ने ढ़ाया कहर, विजिबिलिटी हुई कम

China Sandstorm : इन दिनों चीन पर प्राकृतिक आपदा की मार पड़ रही है, वहीं यहां पर रेतीले तूफान ने कहर मचाया है। बता दें चीन के शिनजियांग प्रांत में लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है, यहां कई इलाकों में तूफानी हवाओं ने ऐसा कहर बरपाया कि सबकुछ धुंधला हो गया।

इसके साथ ही सड़क पर चल रही गाड़ियां भी नजर नहीं आ रहीं थी। वहीं रेतीले तूफान की प्रचंडता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन हवाओं की चपेट में आने से कई पेड़ जड़ सहित उखड़ गए। जहां इस दौरान कुछ पेड़ों को हवा में उड़ते हुए भी देखा गया, वहीं पूरा आसमान नारंगी रंग का हो गया।

दूसरी ओर रेतीले तूफान की वजह से हजारों लोग शिनजियांग प्रांत के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए, जिसके बाद पुलिस ने लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया है। रेतीले तूफ़ान ने झिंजियांग के तुरपान में वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया जबकि रेत के बवंडर के कारण विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई यात्री भी सड़क पर फंसे हुए थे।

वहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 17 फरवरी की सुबह हामी शहर धुंध से ढका हुआ था जबकि आसमान रेत और धूल से ढका हुआ था। चीन के लोगों के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां रेतीले तूफान ने कहर मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ चीन के कई इलाकों में लोगों को भारी बर्फबारी का सामना करना पड़ रहा है। चीन के मौसम विभाग ने 3 अलर्ट जारी किए थे। पहले में बताया गया था कि देश के कई हिस्सों में जल्द ही तापमान गिरने वाले हैं।

Also Read : Mobile Ban in Schools: ब्रिटेन के स्कूलों में मोबाइल पर बैन, PM सुनक ने कही ये बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.