लद्दाख पर चीन रख रहा नजर, LAC पर बॉर्डर रेजिमेंट किया तैनात
Sandesh Wahak Digital Desk: लद्दाख की गलवान घाटी में भारत से हिंसक झड़प के ठीक बाद चीन ने वहां भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती की है, इसके साथ ही बहुत तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया है। बता दें अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने यूएस कांग्रेस के सामने जो वार्षिक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें कहा गया है कि साल 2022 में चीन ने LAC पर भारी संख्या में फौज की तैनाती की और 2023 में भी लगभग यही स्थिति रहने की आशंका है।
वहीं चीन ने LAC के पश्चिमी सेक्टर में एक बॉर्डर रेजिमेंट की तैनाती की है, जिसकी मदद के लिए जिनजियांग और तिब्बत मिलिट्री डिवीजन की दो टुकड़ी भी तैनात की गई है। वहीं इसके अलावा चार कंबाइंड आर्म्स ब्रिगेड (CAB) भी रिजर्व में हैं, इसी तरह पूर्वी सेक्टर में भी कम से कम तीन हल्की और मध्यम रेंज की कंबाइंड आर्म्स ब्रिगेड की तैनाती की है।
बता दें चीन की एक बॉर्डर रेजीमेंट में कम से कम 4500 जवान शामिल होते हैं, जिसके साथ-साथ यह रेजिमेंट खतरनाक तोप, हेलीकॉप्टर, गश्ती के लिए विशेष वाहन, भारी संख्या में गोला बारूद से लैस होती है।
इसके साथ-साथ इस रेजिमेंट को हर मौसम में ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए माहिर माना जाता है। वहीं साल 2020 में गलवान घाटी में झड़प के बाद चीन ने यहां अपनी स्पेशल ऑपरेशन फोर्स को तैनात कर दिया है, यह फोर्स तिब्बत मिलिट्री रीजन की हैं। वहीं चीन ने डोकलाम के पास नई सड़कों के साथ-साथ बंकर भी बना दिया है, जहाँ पैंगोंग झील पर एक एक दूसरा पुल भी तैयार कर दिया है।
Also Read: Amit Shah Birthday: गृहमंत्री के 59वें जन्मदिन पर पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई