चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाले दुनिया के सबसे बड़े बांध पर दी सफाई, भारत ने जताई चिंता!

Sandesh Wahak Digital Desk: चीन ने तिब्बत में भारतीय सीमा के पास ब्रह्मपुत्र नदी (यारलुंग सांगपो) पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने की अपनी योजना का बचाव किया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने दावा किया कि इस परियोजना से भारत और बांग्लादेश के निचले इलाकों में पर्यावरण और जल प्रवाह पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना गहन वैज्ञानिक जांच और सत्यापन से गुजरी है।

गौरतलब है कि चीन ने पिछले महीने तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर 13.7 अरब अमेरिकी डॉलर की अनुमानित लागत वाली इस जलविद्युत परियोजना को मंजूरी दी थी। यह बांध हिमालय के संवेदनशील पारिस्थितिक क्षेत्र में बनाया जाएगा, जो टेक्टोनिक प्लेट सीमा पर स्थित है और जहां भूकंप की घटनाएं सामान्य हैं।

प्रवक्ता गुओ ने कहा कि यह परियोजना जलवायु परिवर्तन से निपटने, आपदा प्रबंधन और जोखिम कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगी। उन्होंने यह भी कहा कि चीन निचले इलाकों में बसे देशों के साथ संवाद जारी रखेगा और आपदा राहत व निवारण के लिए सहयोग बढ़ाएगा।

भारत ने जताई चिंता

भारत ने इस परियोजना को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने चीन से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि ब्रह्मपुत्र नदी के निचले प्रवाह वाले क्षेत्रों के हित प्रभावित न हों। उन्होंने कहा, “हम अपने हितों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहेंगे और जरूरत पड़ने पर उचित कदम उठाएंगे।”

Also Read: Trump’s Allegation: ट्रंप ने लगाए आरोप- ‘बाइडेन सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.