UP News : मुख्यमंत्री योगी ने बनाया ये नया रिकॉर्ड, अखिलेश-मुलायम और मायावती को छोड़ा पीछे

UP News : योगी आदित्यनाथ अब उत्तर प्रदेश में सबसे लंबे समय तक लगातार कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। योगी आदित्यनाथ के नाम लगातार 7 साल 148 दिन तक सीएम बनने का रिकॉर्ड हो गया है। योगी आदित्यनाथ से पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानंद इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने चार बार और समाजवादी पार्टी से मुलायम सिंह ने तीन बार शपथ ली, लेकिन फिर भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं।

नारायण दत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा

सीएम योगी की गिनती उन नेताओं में होती है, जिनके नेतृत्व में प्रदेश में किसी पार्टी की दूसरी बार सरकार बनी है। 25 मार्च 2022 को जब योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उन्होंने नारायण दत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। नारायण दत्त ने साल 1985 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

नोएडा जाने से चली जाएगी कुर्सी

उत्तराखंड बनने के बाद देखा जाए तो योगी आदित्यनाथ प्रदेश के पहले सीएम हैं, जो लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुए हैं। नोएडा जाने से कुर्सी चली जाने का मिथक तोड़ने वाले भी सीएम योगी आदित्यनाथ हैं। वह सीएम रहते कई बार नोएडा आकर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है।

ये भी पढ़ें – Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary : राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने ‘सदैव अटल’ समाधि स्थल पर जाकर दी श्रद्धांजलि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.