Chhattisgarh: विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हुआ फेल, सीएम भूपेश बघेल ने डटकर किया मुकाबला
Sandesh Wahak Digital Desk: छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन राज्य के मुख्य विपक्षी दल भाजपा द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जहाँ इस पर लगभग 13 घंटे तक बहस चली जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया है। बता दें विपक्ष द्वारा सरकार पर 109 आरोप लगाए गए थे, वहीं भाजपा द्वारा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।
वहीं इस पर शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से बहस शुरू हुई, यह बहस देर रात तक 1 बजे तक चली। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 71 और भाजपा के 13 विधायक हैं, जहाँ भाजपा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है।
इस पर भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि जब हमारी सरकार बनी तब हमने ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की बात की और इसे साकार करने की दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा, विपक्ष द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव में शामिल मुद्दों में कोई तथ्य नहीं है। प्रजातंत्र में विपक्ष का अधिकार होता है कि वह अविश्वास करे।
Also Read: Rozgar Mela: देश के युवाओं को पीएम मोदी का तोहफा, कल सौंपेंगे नियुक्ति पत्र