छत्तीसगढ़ : CRPF कैंप पर बड़ा नक्सली हमला, तीन जवान शहीद, कई घायल
Naxalite Attack On CRPF Camp: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के टेकलगुड़ेम स्थित CRPF कैंप पर मंगलवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ। जिसमें तीन सेना के जवान शहीद हो गई। जबकि 14 जवान घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक जोनागुड़ा-अलीगुड़ा इलाके में सेना की टीम तलाशी कर रही थी। तभी घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर हमला कर दिया। यह हमला मंगलवार दोपहर तीन से चार बजे के बीच हुआ। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
बता दें कि इलाके में नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए 30 जनवरी को ही सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया था। कैंप के बाद CRPF के कोबरा जवान जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान जवानों के ऊपर नक्सलियों ने फायरिंग की।
सुरक्षा बल द्वारा भी नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की गई। इस मुठभेड़ में 3 जवान शाहिद हो गए। वहीं 14 जवान घायल हो गए। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।
इससे पहले टेकलगुड़ेम में ही साल 2021 में नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हुए थे।