छत्तीसगढ़: नक्सलियों से मुठभेड़ में CRPF का अधिकारी शहीद, एक जवान घायल

Sandesh Wahak Digital Desk : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा ज़िले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में रविवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी शहीद हो गया। जबकि एक अन्य सेना का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन के उप निरीक्षक सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए। जबकि आरक्षक रामू गोली लगने से घायल हो गये।

बीते चार दिनों में यह नक्सलियों का तीसरा बड़ा हमला है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षा अभियान पर निकले सुरक्षाबल के जवानों पर जगरगुंडा थाना क्षेत्र के पास नक्सलियों ने हमला कर दिया। जिसमें एक जवान शहीद हो गया।

सुकमा पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह करीब 7 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ 165वीं बटालियन के सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गए। हमले में कांस्टेबल रामू घायल हो गए हैं। घायल जवान को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सीआरपीएफ, कोबरा और जिला बल द्वारा आसपास के इलाके की सघन सर्चिंग की जा रही है।

वहीं, दूसरी तरफ नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने बारूदी सुरंग विस्फोट की घटना में शामिल चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में सुरक्षा बल के एक जवान की मृत्यु हो गई थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.