Chhath Festival : लखनऊ में घाट पर विशेष इंतजाम, भारी संख्या में पुलिस तैनात
Chhath Festival : छठ पूजा की शुरुआत 5 तारीख से नहाय-खाय के साथ हो चुकी है पर आज यानी 7 तारीख को पूजा का मुख्य दिन है। आज शाम को सूर्य को अर्घ्य देकर शुरुआत होगी और कल सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देकर पूजा की समाप्ति होगी। इसको लेकर राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान घाट और कुड़िया घाट पर विशेष इंतजाम किये गए हैं।
एडीसीपी (सेंट्रल) मनीषा सिंह ने कहा कि छठ महापर्व की सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। जहां से श्रद्धालु आएंगे, वहां ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है ताकि उन्हें कोई असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी, सिविल पुलिस की टीम और काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। साथ ही सीसीटीवी द्वारा भी निगरानी की जा रही है।
मंडलायुक्त रोशन जैकब ने घाटों पर पुलिस बल और गोताखोरों की व्यवस्था की पुष्टि की है। इसके अतिरिक्त, नगर निगम द्वारा पानी के टैंकरों से जल छिड़काव के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि धूल-मिट्टी से श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। चौक के कुड़िया घाट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा में एसडीआरएफ के जवान तैनात किये गए हैं। घाट पर हजारों की संख्या में छठ पूजा में लोग भाग ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Maha Kumbh 2025 : मुख्य स्टेशनों पर होगा मल्टी लैंग्वेज एनाउंसमेंट, श्रद्धालुओं को उनकी भाषा में मिलेगी जानकारी